बड़हरा क्षेत्र में जदयू का सदस्यता अभियान तेज : नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर - अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह

Edited By:  |
barhara chhetra mai jdu ka sadasyata abhiyaan tej barhara chhetra mai jdu ka sadasyata abhiyaan tej

बड़हरा (आरा):बिहार के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को जदयू नेता सह नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने केंद्र एवं राज्य की राजनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन,विकास और सामाजिक न्याय की नई पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि गरीब,दलित,पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाएं आज जमीन पर दिखाई दे रही है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल केवल जाति और भ्रम फैलाने की राजनीति करते हैं,जबकि जदयू विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,बिजली और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं,जिन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है.

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण कर विकास की राजनीति को मजबूती प्रदान करें. सदस्यता अभियान के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ली.

कार्यक्रम में राजनीतिक सलाहकार शिवशंकर निषाद,अमर सिंह,राहुल कुमार,रोहित सिंह,विनय सिंह,मुखिया अनिल सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह सहित प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.