BIG BREAKING : नीतीश ने ठुकराया I.N.D.I.A के संयोजक का पद, कांग्रेस ने दिया था प्रस्ताव, मुख्यमंत्री ने सिरे से किया इनकार
PATNA : I.N.D.I.A गठबंधन की 5वीं बैठक खत्म हो गयी है। ये वर्चुअल मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार को संयोजक पद के लिए प्रस्ताव दिया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से इनकार कर दिया। नीतीश कुमार ने मीटिंग के दौरान कहा कि कांग्रेस का ही कोई नेता I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बने और नेतृत्व करे।
मंत्री संजय झा का बड़ा बयान
मीटिंग के बाद बाहर निकले बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बैठक के दौरान कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया लेकिन नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से ही I.N.D.I.A गठबंधन का कोई अध्यक्ष बने और लीड करे। संजय झा ने दो टूक अंदाज में कहा कि सीट शेयरिंग के मसले पर इस मीटिंग में कोई चर्चा नहीं हुई है। संजय झा के मुताबिक नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अभी सहमति नहीं दी है। नीतीश ने मीटिंग में कहा कि 'मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े। जरूरी है कि गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता बनी रहे'.।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार शुरू से ही कहते आए हैं कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। हालांकि, इस I.N.D.I.A गठबंधन के वे ही सूत्रधार रहे हैं। हालांकि, ये दीगर बात है कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का बड़ा दावेदार बताया है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस संबंध में लगातार आवाजें बुलंद करते रहे हैं।
ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे रहे गैरहाजिर
आपको बता दें कि वर्चुअल हुई इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक वर्चुअली इस बैठक में कुल 14 दलों के नेता शामिल हुए।