BIG BREAKING : नीतीश की पार्टी JDU का बड़ा एक्शन, मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत किया पदमुक्त, समर्थन को लेकर कर दिया दो टूक एलान

Edited By:  |
Nitish party JDU immediately relieves Manipur state president Nitish party JDU immediately relieves Manipur state president

NEWS DESK :सियासी गलियारे से एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें तुरंत पदमुक्त कर दिया है।

JDU का बड़ा एक्शन

इस संबंध में जेडीयू की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर प्रदेश के अपने पार्टी अध्यक्ष, जिसने यह पत्र लिखा था, उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया दिया गया है। अनुशासनहीनता के आरोप में बीरेन सिंह को पदमुक्त कर दिया गया है।

समर्थन को लेकर कर दिया दो टूक एलान

इसके साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए कहा है कि मणिपुर में बीजेपी को जेडीयू का समर्थन जारी रहेगा। इसके साथ ही बिहार में भी और केंद्र में भी पूरी मजबूती के साथ जनता दल यूनाइटेड बीजेपी के साथ समर्थन में खड़ी है।