CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना : I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल, मीटिंग में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
PATNA :नई दिल्ली में मंगलवार को होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गये हैं। 19 दिसंबर को इंडी गठबंधन की होने वाली अहम मीटिंग में वे शिरकत करेंगे।
नीतीश कुमार दिल्ली रवाना
सियासी पंडितों की माने तो I.N.D.I.A गठबंधन की इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर गंभीरता से बात हो सकती है। इसके साथ ही हालिया विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से मिली हार के बाद 31 दिसंबर से पहले समझौते और संयुक्त रणनीति को फिर से तैयार करने पर जोर दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि 19 दिसंबर यानी मंगलवार को होने वाली इस मीटिंग के लिए सोमवार की सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गये हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे भी आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
फिर गरजे लालू प्रसाद
सोमवार को दिल्ली पहुंचते ही लालू प्रसाद ने एक बार फिर हुंकार भरा है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। लालू यादव ने बैठक को लेकर कहा कि "इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने हम सभी लोग आए हैं और इसका उज्ज्वल भविष्य है। इंडिया गठबंधन इस बार देश में अपनी सरकार बनाएगा। सब लोग एकजुट हैं और इसी एकता के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ के फेकेंगे"।