जगदानंद सिंह ने दी नसीहत : बोले- बड़े पद के लिए छोटे को छोड़ें नीतीश, जाने ऐसा क्यों कहा

Edited By:  |
Nitish Kumar ko jgdanand ne di nasihat Nitish Kumar ko jgdanand ne di nasihat

पटना महागठबंधन के प्रमुख घटक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अख़बार को दे रहे एक इंटरव्यू में कहा के बड़े पद के लिए छोटे को छोड़ दें नीतीश कुमार. उन्होंने ये बयान नीतीश कुमार के उस बयान के संदर्भ में दिया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की कमान तेजस्वी यादव को सौंपने की बात कही थी. विश्वनाथ प्रताप सिंह की याद दिलाते हुए उन्होंने आगे कहा के 'याद कीजिये किस तरह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किस तरह राजीव गाँधी की सरकार से इस्तीफा देने के बाद पूरे देश में घूम-घूम कर विपक्ष को एकजुट किया था और फिर 1989 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. आगे उन्होंने कहा के भाजपा जैसी विभाजनकारी शक्ति से लड़ने के लिए सम्पूर्ण विपक्ष को एकजुट होना होगा जिसमें उन्होंने नवीन पठनायक और ममता बनर्जी का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने आगे कहा की 'पर यह तब तक मुमकिन नहीं है जबतक के बड़े पद का इच्छुक व्यक्ति छोटे पद के उलझनों में फंसा रहेगा. राजीव गाँधी की सरकार में रक्षा मंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बोफोर्स कांड में हुए घोटाले को आधार बना कर अप्रैल 1987 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर 1989 में देश के आठवें प्रधानमंत्री बने थे. ये घोटाला रक्षा सौदों से सम्बंधित था जिसमे एक स्विडेन की कम्पनी एबी बोफोर्स से 1437 करोड़ रुपय का सौदा हुआ था. इसमें 400 तोपों की खरीद हुई थी और 60 करोड़ के कमीशन की बात कही गई थी.


Copy