BREAKING : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर पूरा फोकस

Edited By:  |
 Nitish cabinet expanded in Bihar  Nitish cabinet expanded in Bihar

PATNA :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। बुधवार को शुभ मुहूर्त में बीजेपी के 7 विधायकों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बार नीतीश मंत्रिमंडल में जिन सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उनके नाम हैं - जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, राजू सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद। सभी ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बिहार के विकास की बात दोहराई। गौर करने वाली बात ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है। बीजेपी ने मिथिलांचल से दो विधायकों को मंत्री बनाकर इस क्षेत्र की 50 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है।

जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर पूरा फोकस

आपको बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले जीवेश मिश्रा और संजय सरावगी दरभंगा से हैं। एक भूमिहार तो दूसरे वैश्य समाज से आते हैं। वहीं, विजय मंडल सीमांचल से हैं और केवट समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे अररिया जिला के सिकटी से भाजपा विधायक हैं। ये भी पहली बार मंत्री बने हैं। कृष्ण कुमार मंटू सारण के अमनौर से विधायक हैं, जो कुर्मी हैं तो बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील कुमार कोईरी हैं। यानी लवकुश समीकरण का खासा ख्याल रखा गया है।

वहीं, मुजफ्फरपुर की साहेबगंज सीट से विधायक चुने गये राजू सिंह राजपूत समाज से हैं जबकि सीतामढ़ी की रीगा सीट से विधायक मोतीलाल प्रसाद तेली समाज से हैं। साफ है बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए वोट बैंक को साधने की कोशिश की है।

विदित है कि बिहार विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 243 है। कुल सदस्य संख्या के 15% को मंत्री बनाया जा सकता है। प्रावधान के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री सहित 36 मंत्री हो सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब ये संख्या पूरी हो गई है। नीतीश मंत्रिमंडल में अब CM सहित JDU कोटे से 13 मंत्री हैं जबकि बीजेपी कोटे से 21 मंत्री हो गये हैं। एक मंत्री निर्दलीय हैं जबकि एक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से हैं।