चैती छठ संपन्न : लातेहार में व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य

Edited By:  |
Reported By:
chaiti chhath sampanna chaiti chhath sampanna

लातेहार : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों का लोकआस्था का महापर्व छठ शुक्रवार सुबह में संपन्न हो गया. इस दौरान जिले के ओरंगा नदी तट चंदवा के देवनद दामोदर छठ घाट में छठव्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घदान कर छठ मईया से आशीर्वाद मांगे.

छठ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में अर्घ्य देने आए श्रद्धालुओं के बीच दूध, चाय और खीर का वितरण किया गया. वहीं इस दौरान छठ के मधुर गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.