NIT में 4 नवंबर को 13 वां दीक्षांत समारोह : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समारोह में होंगे शामिल, 1400 छात्रों को मिलेगा डिग्री

Edited By:  |
nit mai 4 nawamber ko 13 wan dikkshant samaroh nit mai 4 nawamber ko 13 wan dikkshant samaroh

सरायकेला :आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में आगामी 4 नवंबर को 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. दीक्षांत समारोह में संस्थान बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए एवं पीएचडी के कुल 1400 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे.


एनआईटी संस्थान के मुख्य भवन में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार ने जानकारी देते हुए बताया कि 663 छात्र-छात्राओं को बीटेक डिग्री प्रदान की जाएगी. जबकि 42 को पीएचडी की डिग्री मिलेगा. इसके अलावा 152 एमटेक, 94 एमसीए, 84 एमएससी के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान किया जाएगा. संस्था दो छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेगा. इसमें मेटलार्जिकल के छात्र सायरा चटर्जी तथा एमएससी फिजिक्स के छात्र मानिक भट्टाचार्य शामिल है. बीटेक के सात छात्र को सिल्वर मेडल मिलेगा. इसमें श्रृष्टि श्रावणी, समीक्षा मिश्रा, शुभम भट्टाचार्य शामिल है. पत्रकार वार्ता में रजिस्ट्रार निशित कुमार राय, सुनील भगत आदि मौजूद थे.


990 छात्र लॉक, 83 लाख हाईएस्ट पैकेज

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में इस वर्ष 990 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हो चुका है, जिसमें सर्वाधिक 83 लाख के पैकेज पर 6 छात्रों को लॉक किया गया है.

स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनआईटी प्रबंधन डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से इनक्यूबेशन एंड इन्नोवेशन सेंटर की स्थापना करेगी. जिसमें नए एंटरप्रेन्योर को उद्योग स्थापित करने 4 करोड़ 90 लख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी.


Copy