निर्वाचन आयोग से पूरे मामले की जांच की मांग : BJP ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप कर चतरा में प्रत्याशियों के एजेंटों को डीसी द्वारा बूथों से बाहर करने का लगाया आरोप

Edited By:  |
Reported By:
nirwachan  aayog se pure mamle ki janch ki mang nirwachan  aayog se pure mamle ki janch ki mang

रांची: भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा है. निर्वाचन आयोग के सचिव को सौंपे ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि चतरा जिले के सीमा पंचायत में जिले की उपायुक्त अंजली यादव बूथों पर पहुंचकर पोलिंग एजेंटों को डरा धमका कर भगा दी.

बीजेपी ने ज्ञापन में सीमा पंचायत के पंचायत भवन सोनपुर मतदान केंद्र के वार्ड संख्या4एवं5तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हादसों के वार्ड संख्या8 9एवं10में सभी प्रत्याशियों के एजेंटों को जबरन बाहर करने का चतरा डीसी पर आरोप लगाया है और आयोग से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें.

गौरतलब है कि लोकतंत्र एवं पंचायत प्रत्याशी हर बूथ पर एक मतदान केंद्र के अंदर और एक बाहर पोलिंग एजेंट रखने का प्रावधान है ताकि किसी भी प्रकार का गलत ना हो.


Copy