निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई : सासाराम अंचल के डाटा ऑपरेटर को 1.10 लाख रुपए घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
nigrani vibhag ki badi karrawai nigrani vibhag ki badi karrawai

रोहतास: बड़ी खबरबिहार के सासाराम से है जहां निगरानी विभाग ने अंचलाधिकारी सुधीर ओंकार के नजदीकी डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार को1लाख10हजार रुपए रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है.

पटना से पहुंची निगरानी विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज होने पर सत्यापन के बाद घूस लेते हुए रंगेहाथ1लाख10हजार घूस के साथ सासाराम अंचल के डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार को पकड़ कर अगली कार्रवाई जारी है.

सासाराम के प्रतापगंज के रहने वाले भू स्वामी पंकज कुमार ने बताया कि डीसीएलआर के आदेश पर सासाराम अंचल के मिर्जापुर मौजा में विवादित भूमि की म्यूटेशन रद्द करने हेतु सासाराम अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ओंकार से मुलाकात किया था. सासाराम अंचलधिकारी सुधीर ओंकार ने डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार से मुलाकात करने के संकेत दिये.

सीओ के कहने पर पीड़ित भू स्वामी पंकज कुमार ने डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार से मुलाकात किया तो1लाख10हजार रुपए की मांग की गई.

पीड़ित भू स्वामी पंकज कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराया था. इस शिकायत के सत्यापन के साथ सासाराम अंचल कार्यालय में शनिवार को1लाख10हजार घूस की राशि लेते हुए रंगेहाथ डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई जारी रखी है.

भ्रष्टाचार पर चोट को लेकर तीन दिनों में सासाराम में यह दूसरी कार्रवाई के बाद प्रमाण के लिए काफी है कि सासाराम में घूसखोरी चरम सीमा पर है. इससे आमजन काफी परेशान हैं.