BIG NEWS : शिक्षा विभाग का नया फरमान, अब शिक्षकों को करना होगा ये काम

Edited By:  |
New decree of Bihar Education Department for teachers New decree of Bihar Education Department for teachers

PATNA : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग लगातार कड़े कदम उठा रहा है। शिक्षा विभाग ने एकबार फिर नया फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक अब शिक्षकों को दिन में कम-से-कम साढ़े 7 घंटे पढ़ाना होगा। इसके साथ ही उन्हें बच्चों को रोजाना होमवर्क भी देना होगा और अगले दिन इसे चेक करना होगा।

नये फरमान के मुताबिक ये भी कहा गया है कि हर हफ्ते शिक्षकों को कम-से-कम 45 घंटा पढ़ाना अनिवार्य है। इस हिसाब से वे रोज दिन कम-से-कम 7.5 घंटा जरूर पढ़ाएंगे। जरूरत के अनुसार या पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए यह समय बढ़ाया जा सकता है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। 1 जुलाई से स्कूल 9 बजे से 4.30 बजे तक चलेंगे। बच्चों की छुट्टी 3.15 बजे और शिक्षकों की छुट्टी 4.30 बजे होगी। प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मी 10 मिनट पहले स्कूल आएंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक सुबह 9 बजे से लेकर सवा 9 बजे तक प्रार्थना होगी। इसके बाद 9 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 55 मिनट तक पहली घंटी होगी। फिर 9:55 से लेकर 10:35 मिनट तक दूसरी घंटी होगी। तीसरी घंटी 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक होगा।

फिर 11 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 55 मिनट तक चौथी घंटी होगी। इसके बाद इंटरवल हो जाएगा। इंटरवल 11:55 AM से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक होगा। फिर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर 1 बजकर 15 मिनट तक पांचवीं घंटी होगी। छठी घंटी सवा 1 बजे से लेकर 1 बजकर 55 मिनट तक होगी। सातवीं घंटी 1 बजकर 55 मिनट से लेकर 2 बजकर 35 मिनट तक होगी। फिर आठवीं घंटी 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक होगी।

इसके बाद सवा 3 बजे छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जाएगी। फिर सवा 3 बजे से लेकर 4 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा/ अन्य विशेष कक्षा, मिशन दक्ष एवं अन्य विशेष कक्षा के छात्रों की 4 बजे छुट्टी हो जाएगी।