नेपाली महिला से दुष्कर्म का खुलासा : पटना पुलिस ने बस चालक समेत 2 आरोपियों को दबोचा
पटना : राजधानी पटना में 4 अगस्त 2025 को नेपाली युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पटना में नेपाली युवती के साथ 4 अगस्त को दुष्कर्म हुआ था और 6 अगस्त को नेपाली महिला के द्वारा एयरपोर्ट थाना में केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
मामले में सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पीड़िता से पाटलिपुत्र जंक्शन के पास मुलाकात करने के बाद आरोपी ड्रॉइवर ने बस में कई दिनों तक उसे घुमाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. नेपाली युवती3अगस्त की सुबह पाटलिपुत्र स्टेशन के पास थी जहां उसकी मुलाकात बस चालक कार्तिक राय से हुई. कार्तिक ने भीड़ के बीच पीड़िता को झांसे में लेकर अपने जाल में फंसा लिया. कार्तिक शादीशुदा व्यक्ति है और उसका एक बेटा भी है. वहीं युवती को एक रात के लिए सुनील कुमार नाम के व्यक्ति के पास रखा गया था,जो औरंगाबाद से पकड़ा गया है. कार्तिक को बरौनी जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़िता का आईडी कार्ड,नेपाली सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. आरोपी कार्तिक ने दुष्कर्म के बाद युवती का सामान कोलकाता में बेच दिया था. फिर वह मुजफ्फरपुर लौटकर दोबारा कोलकाता भागने की फिराक में था.
पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त बस को जब्त कर लिया है. इस मामले में मानव तस्करी की एंगल से भी जांच की जा रही है.
पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट--