नेहा की अनोखी पाठशाला : बगहा के गरीब बस्ती के बच्चों को दे रही फ्री शिक्षा, जानें पूरी स्टोरी
बगहा : ये है नेहा की पाठशाला जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने,,,बगहा नगर के बनकटवाके सुदूर इलाके में रहने वाली वो नेहा जिसकी ज़िद है की मलिन बस्ती के बच्चों के जीवन में भी ज्ञान का प्रकाश फैले और ये लोग शिक्षित हों,,,,बनकटवा के पूर्व टोला की रहने वाली नेहा गरीबों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही है,,,
पेशे से राजमिस्त्री का काम करने वाले हिरामन ठाकुर की पुत्री नेहा पिछले दो सालों से गरीबों के बीच शिक्षा का प्रसार कर रही है,,,बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने के साथ ही सामाजिक सगठन के सहयोग से उन्हें मुफ्त में पाठ्य सामाग्री भी उपलब्ध करा रही हैं,,,नेहा ऐसे परिवारों के बच्चों के बीच शिक्षा की रौशनी पहुँचा रही है जिनके पास स्कूल भेजने से लेकर घर में जरूरत की सामग्री का घोर आभाव है या यूँ कहे की इन लोगों के पास इतना सामर्थ्य नहीं है,,,,ऐसे में नेहा की ये कोशिश इन्हे शिक्षा के करीब ला रही है जिसकी हर और तारीफ हो रही है.
दरअसल नेहा अपने बचपन में काफी संघर्ष से पढ़ी है सो उन्हें पढाई का महत्त्व और गरीबी की वजह से आने वाली परेशानी दोनों पता है इसलिए नेहा ने अपना मिशन बना लिया की अब वो गरीब बच्चों को पढ़ाएंगी ताकि पैसे के आभाव में पढाई से वंचित न होना पड़े.दरअसल नेहा मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बेटियों के पढाई के गंभीरता से काफी प्रभित हुई और इसी से प्रेरणा लेकर इन गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने का फैसला लिया।
यूँ तो नेहा की दृढ़ इच्छा शक्ति और बुलंद हौसले ही बनकटवा के इन मासूमो के शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए काफी है लेकिन मुख्यमंत्री की पोशाक और साईकिल योजना ने भी नेहा के मनोबल को और बढ़ाया,,,जिस तरह से नेहा खुद एक स्टूडेंट होते हुए बनकटवा के सुदूर मलिन बस्ती में मासूमो के बीच मुफ्त शिक्षा दे रही है वो वाकई कबीले तारीफ है ऐसे में हम भी नेहा के इस मज़बूत इरादे बुलंद हौसलों को सलाम करते है.
अमित सिंह की रिपोर्ट