BIHAR NEWS : मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गयाजी में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का किया उद्घाटन

Edited By:  |
bihar news bihar news

बोधगया: उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को गयाजी में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन बोधगया स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया गया,जहां जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान रजिस्ट्रेशन करवा रहे लोगों ने कुछ सीओ और कर्मचारियों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया,जिससे कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई. स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.

इस मौके पर अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता की जमीन से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान वे स्वयं लोगों की दाखिल-खारिज,परिमार्जन,मापी,भूमि विवाद और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं सुने और मौके पर समाधान के निर्देश दिये.

संवाद कार्यक्रम में हर अंचल के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इन काउंटरों पर दूसरे अंचल के कर्मियों की तैनाती की गई है. जानकारी के अनुसार24अंचल से तीन हजार से अधिक मामलों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

सुबह9बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है,जबकि11बजे से2:30बजे तक जन संवाद कार्यक्रम चला.

वहीं दोपहर3:30बजे से शाम6बजे तक अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी,जिसमें लंबित मामलों की सख्त समीक्षा होगी. इस बैठक में सभी अंचल अधिकारियों और राजस्व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट--