इंस्पेक्टर का रील : थाना परिसर में पत्नी संग रील बनाने का वीडियो वायरल, मामले ने पकड़ा तूल

Edited By:  |
inspector ka reel inspector ka reel

पलामू:हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद खूब चर्चाएं हो रही है. थाना प्रभारी का पत्नी के साथ गणतंत्र दिवस के दिन का रील बनाते वीडियो सामने आया है. इंस्पेक्टर सोनू चौधरी अब विवाद में घिर गए हैं. दरअसल, यह रील थाना परिसर में ही वर्दी में बनाया गया था.

रील में इंस्पेक्टर सोनी चौधरी अपनी पत्नी को यूनिफॉर्म में टोपी पहनाते हुए और डांस करते हुए नजर आए है. रील वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ जांच की गई. हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब (आईपीएस) के नेतृत्व में जांच की गई है. जांच रिपोर्ट के बाद इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसपी रीष्मा रमेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि थाना प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इंस्पेक्टर सोनू चौधरी पिछले कुछ महीनों से पलामू के हुसैनाबाद के प्रभारी के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वे चैनपुर थानेदार चुके हैं.सोनू चौधरी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और 2024 में प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बने थे.