नीट पेपर लीक मामला : बिहार पुलिस ने देवघर पुलिस के सहयोग से 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
neet paper leak mamla neet paper leak mamla

देवघर : नीट पेपर लीक का कनेक्शन झारखंड के देवघर जिला से भी जुट गया है. शुक्रवार देर रात बिहार पुलिस ने देवघर पुलिस की सहायता से 6 लोगों को पकड़ा है.

देवघर जिला के देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से पटना से आई बिहार पुलिस को नीट पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता मिली है. देवघर के देवीपुर स्थित एम्स के पास झुनु सिंह के मकान से बिहार के शास्त्रीनगर थाना काण्ड संख्या-358/2024 के अनुसंधान के दौरान यह सफलता पुलिस को मिली है. गिरफ्तार सभी बिहार के नालंदा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें से पंकु कुमार,परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू, दोनों बिहार के नालंदा जिला के छबिलापुर थाना के बेलदार विगहा का रहने वाला है. वही चिन्टु उर्फ बालदेव कुमार दरायपशुराय थाना के गुलरिया विगहा के रहने वाले हैं जबकि काजु उर्फ प्रशांत कुमार नूरसराय थाना के दरूआरा का रहने वाला है. गिरफ्तार अजीत कुमार,एकंगरसराय थाना क्षेत्र के लोदीपुर का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार राजीव कुमार उर्फ कारू,एंकर सराय थाना के कुण्डवायर का रहने वाला है. सभी गिरफ्तार व्यक्ति को संरक्षण में लेकर बिहार पुलिस अग्रेतर कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गयी.