BREAKING NEWS : एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है NDA- दिलीप जायसवाल, आज होगा नामों का ऐलान
पटना:-बिहार मेंविधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सीटों को लेकर दोनों गठबंधनों में खींचतान जारी है। बता दे किहर पार्टी में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची पर मंथनकिया जा रहा है।
इसी बिच आजजदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक साथ पटना पहुंचे। बात चित में दिलीप जायसवाल ने कहाNDA गठबंधन ने अपना सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। मैं पहले से कह रहा था हम पांच पांडव चट्टानी एकता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में जाएंगे। सबसे पहले हम लोगों ने सीट शेयरिंग की घोषणा की। आज से हम उम्मीदवारों की नाम की घोषणा शुरू करेंगे।
जीतन राम मांझी के नाराजगी को लेकर के दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसी बात नहीं है, जितन राम मांझी ने कहा की प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम लोग और टूट और एकजुट होकर के चुनाव में जाएंगे। बता दे कि कल सिटों का बटवारा हुआ था जिसके बाद से हीसरगर्मी जोरों पर है।दोनों गठबंधनों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। बता दे कि एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी101,जनता दल यूनाइटेड101,लोक जनशक्ति पार्टी29,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा6 और राष्ट्रीय लोक मोर्चाको 6 सीटें दी गई है। एनडीए की तरफ से आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट