नक्सलियों को लगा तगड़ा झटका : गिरिडीह पुलिस ने विस्फोटक समेत नक्सलियों के बंकर किया ध्वस्त
गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने नक्सली बंकर को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने बंकर की जांच करने पर अंदर से भारी संख्या में कोडेक्स वायर,कारतूस,डेटोनेटर,गन पावडर समेत ऐसे काफी एक्सप्लॉसिव पदार्थ छुपाकर रखे गए थे. झारखण्ड जगुवार के बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटक को ब्लास्ट कर दिया और बंकर को ध्वस्त किया.
मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस और सीआरपीएफ टीम के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि नक्सलियों के टॉप कमांडर है विवेक मिसिर,पतिराम, अनल अजय महतो, रणविजय महतो एवं इनके सक्रिय वादियों के द्वारा खुखरा थाना अंतर्गत जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ विस्फोटक पदार्थ और अन्य बहुत सारे नक्सली सामान वहां पर छुपा कर रखे गए हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एक टीम गठित किया. टीम को जिला पुलिस और सीआरपीफ के 154 बटालियन लीड कर रही थी. क्षेत्र के संवेदनशीलता को देखते हुए टीम वहां पहुंची और पूरे एरिया को सर्च किया गया.
सर्च के दौरान खुखरा थाना अंतर्गत गम्हारा में नक्सलियों का एक बड़ा बंकर पाया गया जो 5 फिट गहरा और 12 फिट चौड़ा था. उस बंकर में नक्सलियों के द्वारा काफी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखे गए थे. बंकर की जांच करने पर अंदर से भारी संख्या में कोडेक्स वायर,कारतूस,डेटोनेटर,गन पावडर समेत ऐसे काफी एक्सप्लॉसिव पदार्थ छुपाकर रखे गए थे. बरामद विस्फोटक को झारखण्ड जगुवार के बम निरोधक दस्ता रांची के द्वारा विनष्ट किया गया और बंकर को ध्वस्त किया गया इससे नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया गया है. इस अभियान से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. वहीं एसपी ने कहा की यह अभियान लगातर जारी रहेगी. डुमरी विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो.