नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : शेरघाटी में 8 IED और 1 हाई एक्सप्लोसिव बम बरामद, किया गया डिफ्जूज

Edited By:  |
naxaliyon ki badi sajish naakaam naxaliyon ki badi sajish naakaam

शेरघाटी : बड़ी खबर बिहार के शेरघाटी से है जहां सुरक्षा बलों ने औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 आईईडी व विस्फोटक बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को विस्फोट कर विनष्ट कर दिया है.

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद व गया जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित लुटुआ,छकरबंधा व लंगूराही के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए 8 शक्तिशाली आईईडी व एक हाई एक्सप्लोसिव बम बरामद किया है. जिसे51मोर्टार के माध्यम से फायर किया जाता है.

मामले में215बटालियन नागोबार कैंप के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अति नक्सल प्रभावित लुटुआ,छकरबंधा व लंगूराही के जंगली इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

सहायक कमांडेंट ने बताया कि बम निरोधक दस्त द्वारा बरामद किए गए सभी आईईडी व हाई एक्सप्लोसिव बम को जंगल में ही विनष्ट कर दिया गया. बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट से पूरा जंगली इलाका थर्रा उठा.

शेरघाटी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट--