अब गंगाजल पीयेंगे : नवादा में गंगाजल आपूर्ति योजना की आज CM नीतीश कर रहे हैं शुरूआत

Edited By:  |
Nawada residents will now drink Ganga water, Nitish Kumar is launching the scheme today Nawada residents will now drink Ganga water, Nitish Kumar is launching the scheme today


patna:-नवादा के लोगों को अब गंगा जल पीने के लिए मिलेगा और इसके लिए बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी गंगा जल आपूर्ति योजना की शुरूआत हो रही है.इस योजना की शुरूआत आज खुद सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं.इसके लिए नवादा के पौरा में समारोह का आयोजन किया जा रहा है.


इस समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय झा करेंगे,वहीं उद्योग सह नवादा जिला के प्रभारी मंत्री समीर महासेठ शामिल होगें.इसके साथ ही स्थानीय रालोजपा सांसद चंदन सिंह के साथ ही विधायक प्रकाशवीर,नीतू कुमारी,विभा देवी,मोहम्मद कामरान,अरूणा देवी और विधान पार्षद नीरज कुमार,नवल किशेर यादव और अशोक कुमार को आमंत्रित किया गया है.

बताते चलें कि गंगा के जल को गया,राजगीर एवं नवादा में पेयल जल के रूप में उपयोग को लेकर नीतीश सरकार ने योजना तैयार की है.इसी योजना से नवादा के लोगों को गंगा का जल पीने के लिए मिलेगा.सरकार के इस योजना से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.


गौरतलब है कि बिहार के गया,नालंदा और नवादा जिले के जल संकट के समाधान के लिए 'गंगा उद्वह परियोजना' पर नीतीश कुमार की सरकार काम हो रही है.इसके तहत 190 किमी पाइपलाइन के जरिए गंगा नदी का पानी मोकामा के हथिदह से नवादा,राजगीर और गया तक पहुंचाने का ट्रायल पूरा हो चुका है.अब गंगा का जल लोगों को पीने को मिलेगा.