Bihar : रौशन हत्याकांड के तीन आरोपियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, पास से हथियार भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada police arrested three accused in Roshan murder case  Nawada police arrested three accused in Roshan murder case

NAWADA : नवादा में 17 अक्टूबर को काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव से सटे कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह बताया जा रहा है, जिससे नाराज लड़की का भाई बौरी गांव के निवासी माधव उर्फ मोहित कुमार अपने दो साथियों के साथ मिलकर राहुल कुमार के बड़े भाई रौशन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

बता दें कि चार माह पहले काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी मृतक रौशन कुमार के छोटे भाई राहुल कुमार ने पड़ोस के ही माधव कुमार की बहन से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। अंतरजातीय विवाह से नाराज लड़की के भाई माधव कुमार ने अपने 2 साथियों के साथ सरेराह लड़के के बड़े भाई रौशन को सीने में गोलीमार मौत के घाट उतार दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी उदय प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार उर्फ माधव कुमार, मोहन रजक का पुत्र संजय रजक और दिनेश रविदास का पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है। एसपी अभिनव धीमान ने बताया है कि छोटे भाई के प्रेम-प्रसंग के द्वेष में बड़े भाई रौशन कुमार की लड़की के भाई माधव और उसके दो साथियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपितों के पास से दो देसी कट्टा बरामद किया है।