शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : भारी मात्रा में देसी शराब को किया गया नष्ट, गंगा नदी में बहाई गई देसी शराब

Edited By:  |
A large quantity of locally produced liquor was destroyed and poured into the Ganges River. A large quantity of locally produced liquor was destroyed and poured into the Ganges River.

डेस्क:-बिहार के हाजीपुर में चांदपुरा थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे दियारा इलाके में अवैध देशी शराब को लेकर कड़ाके की ठंड में पुलिस ने की कार्रवाई।

4देशी शराब की भट्टी को नष्ट किया गया और5600लीटर कच्चा देसी शराब जावा को भी विनष्ट किया गया। नया साल को लेकर पुलिस देशी और विदेशी शराबको लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में चाँदपूरा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गंगा किनारे कई देशी शराब का भट्टी चल रहा है,जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिसके पहुंचने से पहले ही सभी शराब कारोबारी रफूचक्कर हो गया।


जिसके बाद पुलिस टीम ने एक-एक कर4से5देसी शराब भट्टी को नष्ट कर दिया और शराब बनाने वाले उपकरण को जलाकर खाक दिया। भाड़ी मात्रा में तैयार देसी शराब को पुलिस वालों ने गंगा नदी में बहा दिया है।

पुलिस के इस कार्रवाई से देसी शराब का सेवन करने वाले लोगों पर तो ब्रेक लगा है, लेकिन नदी में तैर रही मछली क्या देसी शराब का आनंद लेंगेवहीं गंगा नदी में शराब बहाने से गंगा कैसे साफ रहेगी।