BREAKING NEWS : सदर अस्पताल सहरसा में चप्पल से पीट-पीट कर हो रहे इलाज का वीडियो हुआ वायरल

Edited By:  |
A video of a patient being treated by being beaten with slippers at Sadar Hospital in Saharsa has gone viral. A video of a patient being treated by being beaten with slippers at Sadar Hospital in Saharsa has gone viral.

सहरसा:-मॉडर्न अस्पताल में एक बिजली करंट लगने से युवक का परिजन द्वारा चप्पलसे पिटाई कर इलाज करने का वीडियो सामने आने के बाद, स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और जांच टीम गठित किया गया है।


इमरजेंसी में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

दरअसल बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बस्ती के रहने वाले मंजीत कुमार को बिजली का करेंट लग गया था,जिसके बाद परिजन आनन फानन में जख्मी युवक को ईलाज के लिए मॉडर्न अस्पताल लाया,जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और कर्मी के लेट लतीफी के कारण परिजन खुद से अमानवीय तरीके से चप्पल से पीट पीटकर इलाज शुरू कर दिया।

इस दौरान मॉडर्न अस्पताल प्रशासन नदारद रहे। इस बाबत जख्मी के परिजन ने कहा की डॉक्टर देखने नहीं आया तो परिजनों द्वारा चप्पल से पिटाई कर इलाज किया गया।बाद में काफी समय बीत जाने के बाद ईलाज के नाम पर सुई और पानी चढ़ा दिया गया लेकिन डॉक्टर देखने तक नहीं आया।


वहीं सिविल सर्जन ने इस घटना पर जांच टीम गठित कर इमरजेंसी में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है।अब देखना लाजमी है जांच और स्पष्टीकरण के नाम पर क्या कुछ कारवाई होती है या फिर जांच के नाम पर एक बार फिर खानापूर्ति होती है।

सहरसासेशशि मिश्रा