चोरी और सीनाजोरी : NAWADA में पहले सहेली बनकर चोरी की..फिर शिकायत करने पर पिटाई भी कर दी..

Edited By:  |
Reported By:
nawada me mahila friend ka choori aur sinajoori nawada me mahila friend ka choori aur sinajoori

ऐसी सहेली से बच के रहना रे बाबा


NAWADA:-चोरी और सीनाजोरी का मामला बिहार के नवादा से सामने आया है..यहां पड़ोसी महिला पहले सहेली बनकर घर आना-जाना शुरू की..और फिर मौका देखते ही मोबाइल और नगद की चोरी कर ली..जब मामला का उद्भेदन हुआ तो पूरे परिवार के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने लगी..अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के माल गोदाम मोहल्ले की निवासी रेणु देवी के घर से करीब 10 दिन पहले 20 हजार रुपये नगद के साथ एक एंड्रॉयड मोबाइल की चोरी हुई थी...काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि पड़ोस की महिला प्रीति कुमारी ने ही उसके घर से मोबाइल और नगदी की चोरी की है.इसक बाद उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो सहेली प्रीति ने चुपके से चोरी वाली मोबाइल रेणू के घर फेंक दी,जब रेणू ने प्रीति से चोरी की 20 हजार राशी मांगी तो विवाद शुरू हो गया..और प्रीति ने अपने परिवार के लोगों का साथ मिलकर रेणू देवी के परिवार पर हमला कर पिटाई कर दी.इसमें रेणू देवी का हाथ टूट गया है.सदर अस्पताल में वह इलाज के लिए भर्ती हुई है.


पीड़ित महिला रेणु कुमारी ने पड़ोस के रोहित कुमार की पत्नी प्रीति देवी, उसकी सास ऊषा देवी ,बेटा रोहित कुमार पर चोरी हुई रूपये की मांग करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.पीड़ित रेणू देवी ने बताया कि पड़ोसी प्रीति हमारे घर अक्सर आया जाया किया करती थी और अपना बनकर इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दी है..शिकायत करने मारपीट की है.यानी वह चोरी और सीनाजोरी की है.


Copy