जोखिम : नवादा में जुगाड़ नाव से नदी पार कर रहें हैं ग्रामीण..कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा..


नवादा-नवादा में जुगाड़ की नाव हादसे को दावत दे रही है.स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को कर रहे पार कर रहें हैं.दरअसल सकरी और खुरी नदी के ऊपर पुल का निर्माण कर दिया गया है पर अभी तक संपर्क पथ नहीं बनाया गया है जिसकी वजह से इसका उपयोग आमलोग नहीं कर पा रहें हैं.इन दिनों बरसात की वजह से नदी में पानी आ गया है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को जुगाड़ वाली नाव का उपयोग करना पड़ रहा है.सकरी नदी के दोनों तरफ कई गांव हैं. जहां के हजारों लोग रोजमर्रा से लेकर अन्य जरूरी कार्य इसी नदी को पार कर करते हैं. रोह प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यह सबसे छोटा रास्ता है. लिहाजा लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल कर अपने कार्य को करते हैं.
आजकल इलाके के लोग जुगाड़ की नाव से नदी को पार करते हैं. यह नाव बड़े ट्यूब और बांस की चाली से बनायी जाती है. इसी जुगाड़ के नाव से लोग जान जोखम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. इस नाव पर नाविकों को पैसे देकर इंसान के साथ-साथ वाहनों को भी पार कराया जाता है.स्थानीय लोगो ने बताया कि वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं, मगर मजबूरी में सभी को ऐसा करना पड़ता है. क्योंकि रोह से होकर नवादा आने पर उनका बहुत समय लग जाता है. लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि अगर पुल को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाता तो उन्हें सहुलियत होगी.
बता दे लोगों की ये लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. जबकि स्थानीय प्रसाशन इस तरह के जोखिम भरे सफर पर रोक भी नहीं लगा रहा.गोंसाई बिगहा के ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी के दोनों तरफ कई गांव हैं. पूर्व सांसद गिरिराज सिंह की पहल पर बनकर तैयार हो गया है...मगर इस पुल को मुख्य सड़क से जोड़ा नही गया है.यही कारण है कि लोग पुल के अभाव में जुगाड़ की नाव पर चढ़ते हैं.
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट