गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर : एलुमनाई मीट और भव्य सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

Edited By:  |
An alumni meet and a grand cultural evening were organized. An alumni meet and a grand cultural evening were organized.

पटना:- गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल एजुकेशन विलेज में “गोल उत्सव4.0” के अंतर्गत भव्य एलुमनाई मीट एवं शानदार म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में गोल इंस्टीट्यूटके पिछले28वर्षों में सफलता प्राप्त कर देश-विदेश में सेवा दे रहे हजारों डॉक्टरों एवं मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर1000से अधिक सफल छात्रों के अभिभावकों तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड एम-सोनिक की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भीम सिंह भावेश की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।


इस मौके परअवधेश नारायण सिंह ने कहा कि “गोल इंस्टीट्यूट ने शिक्षा को केवल कोचिंग नहीं, बल्कि एक मिशन के रूप में स्थापित किया है। यहाँ से निकले डॉक्टर आज समाज और राष्ट्र की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”

भीम सिंह भावेश ने कहा कि “गोल के एलुमनाई देश की असली शक्ति हैं, जिनकी सफलता लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”


अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने कहा कि आज गोल परिवार को इतने विशाल रूप में देखकर गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि गोल की स्थापना का उद्देश्य हर उस छात्र की मदद करना रहा है जो डॉक्टर बनने का सपना देखता है और ईमानदारी से प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि पिछले28वर्षों में गोल से18,000से अधिक छात्रों ने मेडिकल क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है, जिनमें सैकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

गोल इंस्टीट्यूटकी ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह ने कहा कि एलुमनाई मीट गोल की28वर्षों की शैक्षणिक विरासत का जीवंत प्रमाण है। यह अवसर पूर्ववर्ती छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और वर्तमान छात्रों को सही दिशा व प्रेरणा देने का माध्यम है।


असिस्टेंट डायरेक्ट रंजय सिंह ने कहा कि सशक्त टीम के सतत प्रयासों के कारण गोल इन्स्टीट्यूट बिहार-झारखंड का नंबर-1संस्थान और नीट का “रिजल्ट फैक्ट्री” बना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गोल आने वाले वर्षों में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस अवसर पर गोल इन्स्टीट्यूट के विभिन्न ब्रांचों से आए पदाधिकारी संजय आनंद, रंजीत जी, आनंद वत्स, गौरव सिंह, विनीत, संजीव, अभिषेक, अनिल, नीकेत वर्द्धन, मयंक, शुभम, पिंटू, राहुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।