नवादा में बालू तस्करों की बल्ले-बल्ले : पुलिस के नाक के नीचे धड़ल्ले से कारोबार जारी, प्रशासन बना मूकदर्शक

Edited By:  |
Reported By:
nawada me balu taskaron ki balle balle nawada me balu taskaron ki balle balle

नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां बालू का उठाव पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद नियम कानून को ताक पर रखकर माफियाओं के द्वारा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है। इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। यूं कहें कि बालू कारोबार के आगे प्रशासन और खनन विभाग ने घुटने टेक दिए हैं।


मामला रजौली इलाके का बताया जा रहा है जहां बेखौफ बालू माफिया दिन के उजाले में नदी से बालू उठाव कर रहें है। पहले तो बालू माफियाओं में पुलिस प्रशासन का खौफ रहता था लेकिन अब दिन के उजाले में धनार्जय नदी व खूरी नदी से बालू उठाव कर ट्रैक्टर गुजरना आम बात हो गई है। सूचना के बाद भी प्रशासन नदी घाट पर नहींं पहुंचती है। जो उनकी मिली भगत को दर्शाता है। लिहाजा क्षेत्रों में बालू के अवैध कारोबार में अंधेरगर्दी मची है।

बालू माफियाओं के द्वारा प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बालू की ढुलाई जारी है। वहीँ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले से अनजान बने हैं।


Copy