देवघर में मंदिर विवाद मामला : बीजेपी की 11 सदस्यीय जांच टीम लालगढ़ पहुंची, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
देवघर:मधुपुर प्रखंड के लालगढ़ में मंदिर क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित 11 सदस्यीय जांच समिति ने क्षेत्र का दौरा किया. जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा की. बताए कि लालगढ़ में काली मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. मारपीट और पथराव की गटना में कई लोग गायल हो गए थे.
बीजेपी ने घटना की कड़ी निंदा की
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गठित जांच समिति ने मंदिर निर्माण कार्य का विरोध करने और मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की. कहा कि इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा. समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
धार्मिक स्थलों परक्षति बर्दाश्त नहीं
वहीं, जांच टीम में विधायक राज सिन्हा, नीरा यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, गंगा नारायण सिंह, सुनील पासवान सहित जिला अध्यक्ष सचिन रवानी शामिल थे. तमाम नेताओं ने स्पष्ट कहा कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की क्षति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी पीड़ितों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट





