स्विट्जरलैंड में सीएम हेमंत से मिले भारतीय राजदूत : ज्यूरिख में मृदुल कुमार ने हेमंत सोरेन से WEF पर की चर्चा

Edited By:  |
switzerland mein cm hemant se mile bhartiya rajdoot switzerland mein cm hemant se mile bhartiya rajdoot

रांची/दावोस:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनविदेश दौरे पर है. इस दौरान भारतीय राजदूत मृदुल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 से जुड़े संबंध की विस्तार से जानकारी दी. यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि झारखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के बाद राज्य का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाग ले रहा है.


दावोस में झारखण्ड की भागीदारी'प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास'विषय पर आधारित है, जो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सतत विकास,विश्वास और दीर्घकालिक आर्थिक परिवर्तन पर केंद्रित उद्देश्य से मेल खाता है.