नवादा में बड़ा सड़क हादसा : दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर, 1 की मौत 4 घायल

Edited By:  |
nawada me bada sadak hadsa nawada me bada sadak hadsa

नवादा : बड़ी खबर है नवादा से जहां तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार 4 युवक गंभीर रूप से घायल हुए है वहीँ 1 की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

मामला नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र का है जहां मंझवे मोड़ स्थित गया- हिसुआ पथ पर 2 तेज रफ़्तार बाईक की आपने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी है वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी मिल रही है कि गया की ओर से टीवीएस लूना पर सवार होकर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कुर्कीहार निवासी अशोक रविदास एवं राजकुमार दास के पुत्र चंदन कुमार हिसुआ के भूलन बिगहा स्थित अपना ससुराल जा रहा था, तभी विपरीत दिशा हिसुआ के तरफ से जा रहे वजीरगंज निवासी बाईक सवार सूरज कुमार, सुगन कुमार एवं राजा कुमार से सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें टीवीएस लूना सवार अशोक रविदास की मौत मौके पर हो गयी।

दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही हिसुआ थाना मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। सभी जख्मी को हिसुआ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वही कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि मृतक अशोक रविदास वजीरगंज के कुर्किहार ग्राम निवासी बताया गया है।

सन्नी भगत की रिपोर्ट