नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर करते थे ठगी

Edited By:  |
Reported By:
NAWADA CYBER POLICE KO MILI BADI KAMYABI NAWADA CYBER POLICE KO MILI BADI KAMYABI

NAWADA :नवादा साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे.


साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

श्रम कार्ड बनवा रहे लाभुक को साइबर ठग द्वारा बताया जाता था कि सरकार द्वारा 5500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इसमें से 500 रुपये एजेंट को देना होगा, उसके बाद श्रम कार्ड बनवाने को तैयार लाभुक के अंगूठे का निशान लेकर और आधार कार्ड का उपयोग कर साइबर ठग द्वारा नया सिम निकाला जाता था, फिर उनके नाम का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट खोला जाता था. उस बैंक अकाउंट को साइबर अपराधियों को बेचा जाता था, जिसमें साइबर ठगों द्वारा लोगों से ठगी किए गये पैसे जमा किए जाते थे.


गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले के निवासी ब्रजकिशोर सिंह के 53 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार और नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव के निवासी रघुनंदन प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं.

पीड़ितों ने दर्ज करायी है शिकायत

गौरतलब है कि बीते दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतिया गांव के लोगों ने साइबर थाना में श्रम कार्ड के नाम पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का फ्रॉड अकाउंट खोले जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. कुल 12 लोगों द्वारा बैंक से भेजे गए कुल 3 लाख 28 हजार 352 रुपये फ्रॉड के जमा होने का नोटिस दिखाया गया था, वहीं, इस घटना के बाद साइबर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.

पास से कई कागजात बरामद

वहीं साइबर थाना की पुलिस अन्य साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठग के पास से 18 एंड्रॉएड मोबाइल, 223 सिम कार्ड, 20 पासबुक, 55 आधार कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 12 ड्राइविंग लाइसेंस, 4 पैन कार्ड, 2 ई-श्रम कार्ड, 103 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड, 1 प्रिंटर, 1 लेमिनेशन मशीन और 1 बाइक को जब्त किया है।


Copy