BIG NEWS : बाढ़ में कृषि विभाग में तैनात महिला अधिकारी लापता, छानबीन में जुटी पुलिस
बाढ: अथमलगोला में कृषि विभाग में बीटीएम के पद पर पदस्थापित महिला अधिकारी के लापात होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की है जिसके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. महिला शुक्रवार को अपने कार्यालय से घर जाने के लिए निकली लेकिन अब तक वो घर नहीं पहुंची है.
बताया जा रहा है कि अथमलगोला में कृषि विभाग में बीटीएम के पद पर तैनात महिला अधिकारी आर्यम दीप्ति बख्तियारपुर अपने आवास पर जाने के लिए ऑटो से निकली जो रास्ते से ही लापता हो गई. कार्यालय से निकलने के बाद परिजनों से उनकी बात हुई. लेकिन शुक्रवार 4:00 बजे से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा है और वह अपने आवास पर भी नहीं पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय बंद होने के बाद ऑटो से अपने आवास बख्तियारपुर के लिए निकली. लेकिन आवास पहुंचने के पहले ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और परिजनों से बात नहीं हुई. किसी अनहोनी की आशंका से परिजन घबरा गए और इसकी लिखित शिकायत बख्तियारपुर थाने में दी है. इसके बाद बख्तियारपुर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
पीडिता का भाई नारकेश्वर नारायण ने बताया कि 4:00 बजे मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह आवास भी नहीं पहुंची जिससे हम लोगों को अनहोनी की आशंका है. यह लोग मूलत: पटना के निवासी हैं. वहीं पुलिस महिला अधिकारी की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट





