छपरा में दर्दनाक हादसा : अलाव ताप रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 3 की हालत गंभीर

Edited By:  |
chhapara mai dardanaak hadsa chhapara mai dardanaak hadsa

छपरा : बड़ी खबर बिहार के छपरा से है जहां भगवान बाजार थाना क्षेत्र की अंबिका कॉलोनी में अलाव ताप रहे एक ही परिवार के 4 व्यक्तियों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं 3 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में 3 बच्चे और 1 वृद्ध महिला शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि परिवार के लोग अत्यधिक ठंड से बचने के लिए घर में अलाव जलाकर सो गए थे. सुबह सभी बेहोशी की हालत में मिले.

मरनेवालों में एक महिला और 3 बच्चे शामिल है. बताया जा रहा है कि ठंड के चलते परिवार के लोगों ने घर में अलाव जलाया था. फिर सभी रात में सो गए. अलाव के धुएं से पूरे घर में कार्बन मोनाऑक्साइड फैल गई. इसी कारण सभी की हालत बिगड़ गई.

जानकारी के अनुसार सुबह में जब घर के लोगों ने उन्हें देखा तो उनमें से कुछ मरे हुए और कुछ बेहोसी की हालत में मिले. इसके बाद लोगों ने सभी को सदर अस्पताल लाया जहां 4 लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य 3 को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया.