नवान्न मेला की तैयारी जोरों पर : 2 दिवसीय नवान्न मेला को लेकर मधुपुर अनुमंडल सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल

Edited By:  |
Reported By:
navanna mela navanna mela

देवघर: खबर है देवघर की जहांमधुपुर प्रखंड अंतर्गत वर्ष में एक बार वृहत रूप से लगने वाला बुढैय मेला की तैयारी अब आखरी चरण में है. नए फसल की कटाई के बाद सबसे पहले इस क्षेत्र के लोग मां बूढ़ेश्वरी के चरण में नये अन्न समर्पित करते हैं तब उस अन्न को ग्रहण करते हैं.29और30नवंबर को लगने वाले दो दिवसीय नवान्न मेला को लेकर मधुपुर अनुमंडल सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल दिख रहा है.

दरअसल कोरोनो महामारी के दो वर्षों के बाद पुनः मेला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इसको लेकर बाहर से भी पहुंचने वाले बड़े बड़े व्यवसाई मेला में अपनी दुकान लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं बूढ़ेश्वरी माता के मंदिर की भी साफ सफाई की जा रही है. लोगों में भी इस मेले को लेकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बूढ़े और देवीपुर थाना के अधिकारी भी लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण कर विधि व्यवस्था की तैयारी का जायजा ले रहे हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं इस वर्ष बूढ़ेई मेला की तैयारी को लेकर लोगों में ग़जब का उत्साह दिख रहा है. वहीं परंपरागत नियमों के तहत मेला के दिन बलि देने की भी प्रथा है जो वर्षों से चली आ रही है. लोग कहते हैं कि नए फसल की कटाई के बाद नए अन्न को सबसे पहले इस क्षेत्र के लोग मां बूढ़ेश्वरी के चरण में समर्पित करते हैं तब ग्रहण करते हैं. इसलिए इसे नवान्न मेला कहा जाता है.


Copy