BIG NEWS : पटना में बढ़ती ठंड को लेकर कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक रहेंगे बंद, पटना जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
पटना : राजधानी पटना में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
आदेश के तहत कक्षा1से8तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां30दिसंबर2025तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी. वहीं कक्षा9से ऊपर की कक्षाएं सीमित समय में संचालित की जाएगी.
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कक्षा9से12तक के स्कूल सुबह10बजे से दोपहर3:30बजे तक ही चलेंगे. यह आदेश27दिसंबर से लागू होकर30दिसंबर2025तक प्रभावी रहेगा.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है,क्योंकि सुबह और देर शाम ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है. आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें,वहीं अभिभावकों से भी बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ठंड के हालात सामान्य होने के बाद आगे की स्थिति की समीक्षा कर नया आदेश जारी किया जाएगा.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





