नावाडीह थाना में जमकर बवाल : व्यक्ति की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना में किया जमकर तोड़फोड़, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की

Edited By:  |
Reported By:
navadih thana mai jamkar bawal navadih thana mai jamkar bawal

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां नावाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की हत्या मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नावाडीह थाना में घुसकर काफी तोड़फोड़ किया है.

ग्रामीणों ने पूरे थाने को घेर कर रखा है. हंगामा की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो थाना पहुंचे और उन्होंने पुलिस वालों को जमकर क्लास लगाया. इस मौके पर मौजूद बोकारो डीएसपी सिटी आलोक रंजन को भी विधायक ने जमकर लताड़ा. विधायक ने कहा कि जिस जगह पर दिन में पुलिस जाने से डरती है. वहां रात में विधायक पहुंचा तो पुलिस ने प्रोटोकॉल तक फॉलो नहीं किया. विधायक का आरोप था कि दूसरे दल के विधायक होते तो पुलिस आगे पीछे घूमती नजर आती. उन्होंने थाना प्रभारी की भी जमकर क्लास ली और कहा कि घटना की जानकारी किसी भी वरीय पदाधिकारी को क्यों नहीं दी गई.

इस दौरान पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कहती नजर आई.