नौकरी के नाम पर ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई : चतरा पुलिस ने सीएफ ऑफिस के लिपिक को लिया हिरासत में
Edited By:
|
Updated :12 Sep, 2024, 02:07 PM(IST)
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां वन विभाग में नौकरी के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त सीएफ ऑफिस के लिपिक अवधेश तिवारी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और ठगी से जुड़े अन्य तारों की भी जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक लिपिक अवधेश तिवारी पर आरोप है कि उसने नौकरी के नाम पर लोगों से बड़ी रकम ऐंठी है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. मामले को लेकर चतरा पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. फिलहाल, टीम ठगी के इस बड़े नेटवर्क की तहकीकात में जुटी हुई है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---