नालंदा की बेटी ने बढ़ाया देश का मान : डिस्कस थ्रो में स्वर्ण और जेवलिन थ्रो में जीता कांस्य पदक, 'वर्ल्ड एबीलिटी यूथ गेम्स 2024 में 2024' जीता पदक

Edited By:  |
 Nalandas daughter Goldie brought glory to the country  Nalandas daughter Goldie brought glory to the country

PATNA :1 से 7 दिसंबर 2024 तक थाईलैंड में आयोजित 'वर्ल्ड एबीलिटी यूथ गेम्स 2024' में नालंदा, बिहार की गोल्डी कुमारी ने दो पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि गोल्डी कुमारी ने इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक और जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता है ।

इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि गोल्डी कुमारी को इस वर्ष का प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए भी चुना गया है और 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति इस सम्मान से गोल्डी को सम्मानित करेंगे।

गोल्डी कुमारी की इस शानदार सफलता से ना सिर्फ बिहार का सम्मान बढ़ा है बल्कि राज्य के दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ा है।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)