नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 1 करोड़ की शराब सहित कंटेनर जब्त, पढ़िए पूरी खबर
Edited By:
|
Updated :04 Apr, 2022, 04:45 PM(IST)
नालंदा : बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब माफिया अक्सर नये जुगाड़ का इस्तेमाल कर दूसरे राज्य से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी क्रम में नालंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
मामला नालंदा के करायपरशुराय इलाके का है जहां पुलिस ने गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब से लदा कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने शक के आधार पर कंटेनर को रोका और जब इसकी तलाशी ली गई तो 992 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है।
वहीँ थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया है कि वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चन्दकुरा के पास हिलसा की ओर जा रहे एक कंटेनर को रोका गया, उसकी जांच की गयी तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ।