नालंदा में नदी ने दिखाया अपना रौद्र रुप : कई इलाके जलमग्न, पानी की तेज धार में धराशाई हो गई घर, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे

Edited By:  |
nalanda mai nadi ne dikhaya apana roudra rup nalanda mai nadi ne dikhaya apana roudra rup

नालंदा : जिले में एक बार फिर नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए इलाके में प्रलय मचा दिया है. शनिवार की सुबह एक बार फिर नदी में उफान आया और देखते ही देखते कहर बनकर टूट पड़ा. इस दौरान एकंगरसराय प्रखंड के केला बीघा गांव में एक मकान जल समाधि ले लिया जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. इसके अलावा कई तटबंध टूट गया है और इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

एकांगरसराय प्रखंड का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. किसानों के खेतों में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे जगह जाने को मजबूर हो गए हैं. अचानक आई बाढ़ के कारण दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थल पर ले जाया जा रहा है. नदी का तटबंध टूटने से आस पास के गांव में तेजी से पानी फैल रहा है.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट ---