नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार 3 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नालंदा : बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां राजगीर थाना क्षेत्र के आयुध फैक्ट्री के पास मंगलवार की रात 9 बजे के करीब ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में किशोरी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार पप्पू कुमार ने बताया कि दोनों युवक प्रयागराज जाने निकला था. किशोरी कौन है इसकी जानकारी परिवार को नहीं है. सभी राजगीर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. जहां उनकी चीख पुकार गूंज उठी. मृतक मंटू इकलौता भाई था. ई- रिक्शा चलाकर वह परिवार का परवरिश कर रहा था. मृतकों में राजगीर के लहुवार लक्ष्मीपुर निवासी स्व. बिंदेश्वरी यादव के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार,संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार व एक 14 साल की किशोरी शामिल है. किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है.
वहीं थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. मृतका किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट---