मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में मिले हथियार : लोहरदगा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

Edited By:  |
Reported By:
nakshali  muthbhed ke baad police ko mile kaye arms nakshali  muthbhed ke baad police ko mile kaye arms

लोहरदगा-नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने कई हथियार एव नक्सली समान बरमाद किए हैं।पुलिस ने एक राइफल, एक मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, चाकू, दवा, डिस्पोजल सिरिंज, बेल्ट, कपड़ा, हैंड ग्लव्स, मोजा, खाने का सामान और अन्य सामान बरामद किया है.

बताते चलें कि लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में कई दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।जिसमे सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी हैं। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के दो बंकर को ध्वस्त किया है वही सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल, एक मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, चाकू, दवा, डिस्पोजल सिरिंज, बेल्ट, कपड़ा, हैंड ग्लव्स, मोजा, खाने का सामान और अन्य सामान बरामद किया है.

सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख कर नक्सली दस्ता एक बार फिर पीछे हटने को मजबूर हुए हैं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां शामिल है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर और 15 लाख इनामी नक्सली रविंद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर बलराम उरांव और सब जोनल कमांडर रंथु भगत का दस्ता अपने सदस्यों के साथ लोहरदगा जिला के बुलबुल एवं आसपास के जंगल में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सक्रिय है इसी को लेकर कोबरा बटालियन,सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया था .मुठभेड़ में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई था वहीं दो लैंड माइंस विस्फोट में तीन जवान घायल हुए थे तीनो घायल जवान का रांची के मेडिका में इलाज चल रहा है।


Copy