शराब फैक्ट्री का उद्भेदन : उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार
Chatra-बिहार में शराब की खेप पहुंचने के लिए समीपवर्ता झारखंड के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से देसी विदेशी शराब बनाने का काम बड़े पैमना पर चल रही है।ऐसी ही नकली विदेशी शराब बनाने का मामले का उद्भेदन झारखंड की उत्पाद विभाग ने किया है।
झारखंड के चतरा और हजारीबाग उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र के हउआग इलाके से नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के दौरान एक क्विड कार समेत भारी मात्रा में तैयार नकली अंग्रेजी शराब, कच्चा स्प्रिट, विभिन्न शराब कंपनियों का रैपर और पैकेजिंग का सामान बरामद किया गया है।
छापेमारी का नेतृत्व करने वाले चतरा उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 3-4 महीनों से इस इलाके में नकली अंग्रेजी शराब बनाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना के सत्यापन के लिए चतरा और हजारीबाग उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 38 पेटी (342 लीटर) तैयार विभिन्न कंपनियों के नकली अंग्रेजी शराब की बोतलें, दो गैलन में भरकर रखे 70 लीटर कचचा स्प्रिट, विभिन्न शराब कंपनियों का स्टीकर, पैकिंग करने का सामान, एक जेएच-02-एवाई-8252 नंबर की क्विड कार बरामद करते हुए दो अवैध शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।वहीं छापामारी के दौरान अवैध नकली शराब फैक्ट्री का मुख्य संचालक नरेश यादव मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।