बड़ी कार्रवाई : राजगीर पुलिस ने विदेशी मेहमानों को ठगने वाले 5 आरोपियों को 40 हजार नकली नोट के साथ किया गिरफ्तार
नालंदा-तमाम कोशिशों के बवाजूद जाली नोटों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.जाली नोटों के कारोबारी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में स्थानीय लोगों के साथ विदेशी विदेशी मेहमान को भी ठग रहें हैं.ऐसे ही एक ठग गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है.
राजगीर थाना की पुलिस ने किला मैदान के पास से जाली नोट के अंतराज्यीय तस्कर को 100 और 200 के 40 हजार ज्यादा रकम के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से 4 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.।राजगीर के थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की राजगीर में जाली नोट का कारोबार हो रहा है सूचना के बाद कारोबारी की तलाश की जा रही थी इसी कड़ी में किला मैदान के पास से जाली नोट की तस्करी करने के मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी मो फरहान और शिवम मिश्रा उत्तर प्रदेश का रहने बाला है.इसके अलाव 3 आरोपी नालंदा जिला के ही रहने बाला है.