नकली बंदूक से असली लूट : पुलिस के सामने सब तरकीब हो गई फेल, स्टोरी पढ़ेंगे तो दिमाग की देंगे दाद !

Edited By:  |
Reported By:
nakli bandook se asli loot nakli bandook se asli loot

बेगूसराय : काम है पढ़ाई..मकसद है आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर अच्छा रोजगार तलाशना...लेकिन अरमान हैं महंगा मोबाइल...महंगी बाइक पर सवारी करना..जाहिर है जब आपके शौक इतने बड़े हों...तो उसे आप भला कैसे पूरी करेंगे...या तो आपके माता पिता आपके शौक को पूरी करेंगे...नहीं तो आप लुटेरा बनकर कर लोगों का मोबाइल लूटेंगे...और उनकी बाइक को छीनेंगे...हालांकि ये बातें आम नहीं होतीं...और माता पिता ही अपनी औकात के मुताबिक बच्चों को सारी सुख सुविधाएं देते हैं...

आईटीआई की पढ़ाई करता है छात्र

हां ये बात अलग है कि इनमें से भी कुछ बच्चों के शौक की फेहरिस्त इतनी लंबी होती है कि ...उसे किसी भी मां बाप के लिए पूरी करना आसान नहीं होता...कुछ ऐसा ही मामला बेगूसराय का है...जहां अपनी शौक को पूरी करने के लिए एक आईटीआई छात्र ने एक खतरनाक साजिश कर डाली...और इसके लिए उसने तो अपनी तरफ से पक्की प्लानिंग की थी...लेकिन पुलिस ने जब उसके सारे मंसूबों को फेल कर दिया तो उसके सारे भेद खुल गए..मामला बेगूसराय का है जहां इस स्टूडेंट ने अपने मंसूबों को पूरी करने के लिए पहले एक ई कॉमर्स साइट से लाइटर नुमा पिस्टल खरीदा..और एनएच 31 पर पहली बार लूट की घटना को अंजाम दिया...इस घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया...और मामले की जांच शुरु कर दी..

पुलिस ने सुलझायी लूट की पहेली

जांच के दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया...और जब मामले की पड़ताल की तो पुलिस ने भी दांतों तले उंगलियां दबा लीं...दरअसल पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया था...दरअसल उसी दोनों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था..बाद में पुलिस ने युवकों के पास से लूटी हुई बाइक और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया...अब पुलिस भी पसोपेश में है कि आखिर ये पढ़ाई करने वाले बच्चे गलत राह पर क्यों जा रहे हैं...पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो वो इनके माता पिता से बात करेंगे और उन्हें अपने बच्चों से बात करने को कहेंगे...फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और चर्चा में आई लूट की इस शातिराना वारदात का खुलासा कर दिया है...


Copy