नगर निकाय चुनाव कैंसिल : प्रत्याशी के चेहरे पर छाई उदासी छलका दर्द, जानें क्या कहा
भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां पटना हाईकोर्ट के नगर निकाय चुनाव 2022 में रोक के फैसले के बाद इसे फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग इस चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद प्रत्याशियों का दर्द भी छलकने लगा है।
आंखों में आंसू दिल में दर्द है प्रत्याशियों व समर्थकों का कहना है कि सरकार की छोटी सी भूल के कारण प्रत्याशी को अपना सब कुछ बर्बाद हो गया। प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में चुनाव को लेकर काफी तैयारियां की थी लेकिन अब रोक लगने के बाद सब कुछ बर्बाद हो गया है। कई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करने में लगे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार की एक छोटी सी भूल के कारण इतना बड़ा नुकसान उम्मीदवार को चुकानी पड़ रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है। पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया है। इन निर्णय के साथ ही अब 10 और 20 अक्टूबर को दो चरणों में होने वाले नगर पालिका चुनाव अगले आदेश तक स्थगित हो गई।