BIHAR : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राहगीर से लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, हथियार भी बरामद
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर पुलिस ने रात के अंधेरे में राहगीर को निशाना बनाने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस और एक फाइटर और बाइक बरामद हुई है। यह कार्रवाई औराई के बागनोचा टोला स्थित सुनसान पुल के पास की गई है।
गिरफ्तार शातिर बदमाश की पहचान कृष्ण कुमार, सुमित कुमार, करण कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है पुलिस को गुप्त को सूचना मिली थी कि बागनोचा पुल के पास देर रात अपराध की योजना बनाकर 5 की संख्या में बदमाश इकट्ठा हुए हैं। राहगीर से लूटपाट की योजना बना रहे हैं। उस दौरान वरीय पुलिस को जानकारी देते हुए एक टीम गठित की गई, जिसके बाद छापेमारी की गई।
छापेमारी की भनक लगते ही दो बदमाश आनंद और छोटू भाग निकले। वहीं, मौका-ए- वारदात से तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान कृष्ण कुमार के पास से देशी कट्टा और करण कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस और सुमित के पास से फाइटर बरामद की गई है।
सभी बदमाश रात के अंधेरे में राहगीर से लूटपाट करते थे। लगातार आपराधिक घटना घट रही थी। पुलिस काफी दिनों से तलाश में थी। प्रेसवार्ता कर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने जानकारी दी है।