पुराना प्यार पाकर बहकी शादीशुदा : आशिक़ी में भूली सात फेरों की रस्म, अब इश्क़ ने किया जीना दुश्वार

Edited By:  |
Reported By:
muzaffarpur me purana pyar pakar bahki shadishuda mahila, ab premi ne kiya jeena dushwar  muzaffarpur me purana pyar pakar bahki shadishuda mahila, ab premi ne kiya jeena dushwar

मुजफ्फरपुर : शादी ब्याह के बाद सभ्य समाज के कई लोग अक्सर अफेयर में फंस ही जा रहे हैं और अपनी जिंदगी को नरक से भी बदतर बना देते हैं। इस आशिक़ी में ज्यादातर मामलों में उन्हें पति या प्रेमी किसी एक को जीवनसाथी चुनना पड़ता है। और जब बंद आँखों से वो किसी एक को चुन लें और फिर कुछ दिनों बाद वो साथी ही धोखा दे जाए तो फिर क्या कहने...


ताजा मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर के औराई थाना इलाके से जहां एक शादीशुदा महिला को शादी के 10 साल के बाद पड़ोस गांव के तीन बच्चे के बाप से प्यार हो गया। दोनों के बीच घंटों तक फोन पर मीठी मीठी बातें होने लगी। फिर एक दिन इस प्रेम-प्रसंग की भनक घरवालों को लग गई। जिसके बाद पति ने इसका विरोध किया और उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। पूरे परिवार को बिछड़ता देख शादीशुदा महिला धीरे-धीरे अपने प्रेमी से दूरी बनाने लगी।


अच्छा सिला दिया तूने...

इधर अचानक प्रेमिका की ये रुसवाई प्रेमी को नागवार गुजरने लगी। जिसके बाद प्रेमी ने प्रतिशोध की भावना में आकर प्रेमिका को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ा। यहां तक परिजनों के सामने ही प्रेमिका के घर में घुस गया जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस ने भी प्रेम प्रसंग का मामला देखते हुए दोनों को समझा-बुझाकर अपने अपने घर भेजवा दिया।

इन्तेक़ाम लेने उतरा प्रेमी

प्रेमिका की ऐसी बेरुखी से आहत प्रेमी ने उसकी फोटो को अपने साथ फेसबुक रील बनाकर शेयर करने लगा। कई बार तो बीच सड़क पर प्रेमिका को देख जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लेता और उसके ना बैठने पर हंगामा करने लगता, प्रेमिका को अपने साथ रखने की डिमांड करने लगा। लेकिन मासूम बच्चा को देख शादीशुदा महिला ने प्रेमी की तरफ मुंह नहीं मोड़ा। प्रेमिका ने बताया कि प्रेमी की वजह से अब वह खुद को घर के अंदर ही कैद करने को मजबूर हो गई है। उसने बताया कि प्रेमी लगातार उसे धमकी देता है कि घर से बाहर निकलोगी तो उठा ले जायेंगे। तुम्हारे भाई और बाप को भी गोली मार देंगे। वहीं रोज रोज के इस ड्रामे से आजिज आकर प्रेमिका ने औराई थाने में प्रेमी को लेकर शिकायत की है।


पुलिस से लगाई गुहार

इस मामले पर औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार का कहना है फोन कॉल के माध्यम से पीड़िता ने शिकायत की है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता शादीशुदा महिला है और मामला भी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। अभी तक किसी भी प्रकार से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।