मुखिया की शराब पार्टी : शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, आधा दर्जन युवको संग छलकाया जाम
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के पदाधिकारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को भी शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई थी। लेकिन, शपथ लेने के बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है।
मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के रुपनपट्टी का बताया जा रहा है जहां पंचायत के मुखिया रंजित कुमार राय उर्फ पिंटू अपने साथियों के साथ जाम छलका रहे हैं। इस शराब पार्टी में उनके साथ करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं। देखते ही देखते इस शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि कशिश न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं इस मामले पर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल का कहना है सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।