BPSC TRE2 : दरभंगा में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई गिरफ्तार..

Edited By:  |
Reported By:
Munnabhai arrested during teacher recruitment examination in BPSC TRE2 Darbhanga.. Munnabhai arrested during teacher recruitment examination in BPSC TRE2 Darbhanga..

DARBHANGA:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में कदाचार और फर्जीवाड़ा के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.इस कड़ी में दरभंगा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है.यह कार्रवाई सफी मुस्लिम स्कूल परीक्षा केन्द्र पर हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार यहां एक छात्र के बदले यहां परीक्षा देने आया था। इसी क्रम में बायोमेट्रिक के द्वार जांच में इसे डिटेक्ट कर लिया गया। जिसके बाद सफी मुस्लिम स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस के हवाले कर दिया। वही बेता थानाध्यक्ष ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया की आवेदन प्राप्त हुई है। आवेदन के आधार पर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।


पूरे मामले की जानकारी देते हुए सफी मुस्लिम हाई स्कूल के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक मो परवेज ने बताया की बीपीएससी शिक्षक परिक्षा चल रही है। परीक्षा के तीसरे दिन हॉल में परीक्षार्थी के खिलाफ कार्रवाई हुई है.प्रदीप कुमार साहू नामक परीक्षार्थी के बदले कोई दूसरा परीक्षार्थी बैठा हुआ था। जिसको बायोमेट्रिक ने डिटेक्ट कर लिया।विधिवत कार्रवाई हेतु थाना भेजा गया है.

वही बेंता थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि सफी मुस्लिम हाई स्कूल +2 में मधुबनी जिला के खुटौना के रहने वाले परीक्षार्थी प्रदीप कुमार साहू पिता सुमरीत साहू के जगह पर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा निवासी राम नारायण यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव परीक्षा देने आये थे। जिसे बायोमेट्रिक जांच के क्रम में डिडक्ट कर लिया गया। इनके विरूद्ध विद्यालय की ओर से बेंता थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि इस परीक्षा के दौरान अलग अलग -अलग जिलों से भी कई मुन्नाभाई गिरफ्तार हो चुकें हैं.